VIDEO : इंज़माम के भतीजे ने कंगारुओं को रुलाया, ठोका लगातार दूसरा शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। लाहौर में खेले गए पहले वनडे में इमाम ने 103 रनों की पारी खेली थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। मगर दूसरे वनडे में 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इमाम ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की उसने पाकिस्तानी टीम को जीत तक पहुंचा दिया।
इमाम ने दूसरे वनडे में भी कंगारू गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और आउट होने से पहले 97 गेंदों में 106 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। ये इमाम ही थे जिन्होंने दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे बाबर आज़म पर दबाव नहीं आने दिया और रनरेट को बनाए रखा।
हालांकि, जब इमाम एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हुए तब तक वो पाकिस्तान को एक ऐतिहासिक रन चेज़ के मुहारे पर छोड़ चुके थे। अगर पाकिस्तान ये सीरीज बराबर करने में सफल रहा है तो इसमें इंज़माम उल हक के भतीजे इमाम उल हक का योगदान सबसे ज्यादा है। टेस्ट सीरीज में धीमी बल्लेबाज़ी के चलते इमाम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने वनडे सीरीज में अपने आलोचकों का मुंह भी बंद करवा दिया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा करने पर होंगी जबकि पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का बदला वनडे सीरीज में लेने के लिए बेताब होगा।