'क्या तुम जेल में हो?', मार्नस लाबुशेन ने शेयर की पाकिस्तान में मिलने वाले खाने की तस्वीर

Updated: Sat, Mar 12 2022 12:36 IST
Marnus Labuschagne shares meal picture

Pakistan vs Australia, 2nd Test: कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन सुर्खियों में आ गए हैं। मार्नस लाबुशेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मार्नस लाबुशेन ने इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लंच के लिए दाल और रोटी।' 

मार्नस लाबुशेन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्या तुम जेल में हो?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दाल कम हॉस्पिटल की खिचड़ी ज्यादा लग रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि तुम अभी जिंदा होगे।'

Alex Hales ने पोस्ट की थी पीएसल में मिलने वाले खाने की तस्वीर: इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कुछ वक्त पहले पीएसल में मिलने वाले खाने की तस्वीर पोस्ट की थी। एलेक्स हेल्स ने जो तस्वीर पोस्ट की थी उसमें अंडों की गुणवत्ता काफी ज्यादा खराब थी वहीं टोस्ट भी काफी ज्यादा सूखा हुआ नजर आ रहा था। एलेक्स हेल्स द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी।

पाकिस्तान के दौरे पर है ऑस्ट्रेलिया टीम: ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के दौरे पर है जहां उसे 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलना है। इन दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 सालों बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है।

यह भी पढ़ें: 'अब घोड़े की रेस में गधे भी दौड़ेगे', अनुष्का शर्मा हुईं ट्रोल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें