VIDEO : अफरीदी ने तोड़ा लाबुशेन का दिल, नहीं पूरी करने दी सेंचुरी

Updated: Mon, Mar 07 2022 17:27 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच फिलहाल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। पहली पारी में पाकिस्तान के 476 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की अगुवाई करते हुए शानदार 90 रनों की पारी खेली।

हालांकि, उनकी ये 90 रनों की पारी बड़ी शतकीय पारी भी बन सकती थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने ना सिर्फ उनका बल्कि कंगारू फैंस का भी दिल तोड़ दिया। जब लाबुशेन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की धुनाई कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो पाकिस्तानी सरज़मीं पर अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगा देंगे तभी अफरीदी ने आकर नर्वस 90s में उनका शिकार कर लिया।

अफरीदी की गेंद पर ड्राइव लगाने के चक्कर में गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में खड़े शफीक ने शानदार कैच पकड़कर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिला दी। आउट होने के बाद लाबुशेन के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर अकाउंट ने खुद शेयर किया है। हालांकि, अगर इस मैच की बात करें तो फिलहाल ये मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है क्योंकि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में ही बल्लेबाज़ी कर रही है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें