PAK vs AUS: 'मेरे पापा 10 साल के थे जब ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान आई थी, आज मैं 10 साल का हूं'

Updated: Mon, Mar 14 2022 16:30 IST
Australia tour of Pakistan

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे अरसे बाद पाकिस्तान के दौरे पर है। आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 सालों बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले 1988 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इस सीरीज को लेकर पाकिस्तानी फैंस के दिलों में खासा उत्साह है। कराची के नेशनल स्टेडियम में pak vs aus test 2022 में लाइव मैच के दौरान मैदान पर मजेदार नजारा देखने को मिला। एक छोटे बच्चे को प्लेकार्ड पकड़े हुए देखा गया जिसपर मजेदार बात लिखी हुई थी।

छोटे बच्चे के हाथ में जो प्लेकार्ड था उसपर लिखा था, 'मेरे पिता 10 साल के थे जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। अब मैं 10 साल का हूं और ऑस्ट्रेलिया फिर से यहां है।' इस प्लेकार्ड को शेयर करते हुए बच्चे के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। पाकिस्तान क्रिकेट ने इस तस्वीर को खुद ट्विटर पर शेयर किया है।

वहीं इस मैच से जुड़ी एक अन्य तस्वीर भी काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें एक छोटा बच्चा प्लेकार्ड पकड़ा है जिसपर लिखा है, 'इस पिच पर तो मैं भी 100 रन बना सकता हूं।' बता दें कि पहले टेस्ट मैच के बाद जो ड्रॉ रहा था दूसरे टेस्ट मैच में भी ऐसी पिच देखने को मिली थी जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 556 रन बनाकर पारी घोषित की। उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक  160 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और बैटिंग फ्रेंडली इस पिच पर उसने 102 रन के स्कोर पर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 नहीं इस खिलाड़ी ने खेली है वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें