PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे अरसे बाद पाकिस्तान के दौरे पर है। आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 सालों बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले 1988 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इस सीरीज को लेकर पाकिस्तानी फैंस के दिलों में खासा उत्साह है। कराची के नेशनल स्टेडियम में pak vs aus test 2022 में लाइव मैच के दौरान मैदान पर मजेदार नजारा देखने को मिला। एक छोटे बच्चे को प्लेकार्ड पकड़े हुए देखा गया जिसपर मजेदार बात लिखी हुई थी।

Advertisement

छोटे बच्चे के हाथ में जो प्लेकार्ड था उसपर लिखा था, 'मेरे पिता 10 साल के थे जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। अब मैं 10 साल का हूं और ऑस्ट्रेलिया फिर से यहां है।' इस प्लेकार्ड को शेयर करते हुए बच्चे के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। पाकिस्तान क्रिकेट ने इस तस्वीर को खुद ट्विटर पर शेयर किया है।

Advertisement

वहीं इस मैच से जुड़ी एक अन्य तस्वीर भी काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें एक छोटा बच्चा प्लेकार्ड पकड़ा है जिसपर लिखा है, 'इस पिच पर तो मैं भी 100 रन बना सकता हूं।' बता दें कि पहले टेस्ट मैच के बाद जो ड्रॉ रहा था दूसरे टेस्ट मैच में भी ऐसी पिच देखने को मिली थी जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 556 रन बनाकर पारी घोषित की। उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक  160 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और बैटिंग फ्रेंडली इस पिच पर उसने 102 रन के स्कोर पर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए।

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार