PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

Updated: Fri, Dec 16 2022 16:09 IST
PAK vs ENG 3rd Test Fantasy Team

इंग्लैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली है, सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 दिसंबर से खेला जाएगा।

PAK vs ENG 3rd Test: Match Preview

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान में बल्लेबाज़ी इन्जॉय की है। टीम के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक्स ने दो मुकाबलों में 2 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 357 रन बनाए हैं। ब्रूक्स के अलावा बेन डकेट, जैक क्रॉली और ओली पोप ने भी सीरीज में शतक ठोके हैं। बेन डकेट के नाम 249, जैक क्राली के नाम 194, और ओली पोप के नाम 187 रन हैं। हालांकि इसी बीच जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स बहुत ज्यादा रन नहीं बना सके हैं।

इंग्लिश गेंदबाज़ों की बात करें तो ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, और जैक लीच ने 8-8 विकेट झटके हैं। मार्क वुड और विल जैक्स ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की मुश्किलें बढ़ाई है और 6-6 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्ले से निराश करने के वाले स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने गेंद से जलवे बिखरते हुए 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सीरीज में आउट किया है।

मेजबानों के लिए सऊद शकील टॉप रन स्कोरर हैं। शकील के बैट से सीरीज में अब तक 67.50 की औसत से कुल 270 रन निकले हैं। शकील के अलावा इमाम उल हक (229), बाबर आजम (216), अब्दुल्ला शफीक (179) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने टीम को निराश किया है। रिज़वान ने 2 मुकाबलों में महज़ 115 रन ही बनाए हैं।

पाकिस्तानी गेंदबाज़ भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन पिछले मैच में अबरार अहमद ने 11 विकेट चटकाकर सभी को प्रभावित किया। जाहिद महमूद ने दो मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए हैं, लेकिन इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.94 की रही है जो कि काफी ज्यादा है। पाकिस्तानी टीम अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भी परेशान नज़र आई है।

PAK vs ENG 3rd Test: Match Details

दिन – शनिवार, 17 दिसंबर, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार सुबह 10: 30 बजे
वेन्यू – नेशनल स्टेडियम, कराची

Match Prediction: Who Will Win Today's Cricket Match? PAK vs ENG 3rd Test

इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इंग्लिश टीम मेजबानो से काफी बेहतर नज़र आई है। वह तीसरे मैच में फेवरेट रहेगी।

PAK vs ENG Head-to-Head

कुल – 88
पाकिस्तान – 21
इंग्लैंड – 28
ड्रॉ - 39

PAK vs ENG 3rd Test: Where to Watch?

यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी मैच को इन्जॉय कर सकते हैं।

PAK vs ENG 3rd Test Team News

पाकिस्तान – नसीम शाह चोटिल होने की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे। उनकी वापसी तीसरे टेस्ट में हो सकती है।

PAK vs ENG 3rd Test Probable Playing XI

पाकिस्तान - अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ/नसीम शाह, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड

PAK vs ENG 3rd Test Fantasy XI

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

विकेटकीपर - ओली पोप
बल्लेबाज - बेन डकेट, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, हैरी ब्रूक
आलराउंडर - बेन स्टोक्स 
गेंदबाज - मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, नसीम शाह, अबरार अहमद, रेहान अहमद

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें