PAK vs ENG: अबरार ने उखाड़ीं जो रूट की जड़ें, हिल तक नहीं सका बल्लेबाज, देखें वीडियो

Updated: Fri, Dec 09 2022 16:27 IST
Abrar Ahmed dismissed joe root

Pak vs Eng: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 24 साल के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद की शानदार गेंदबाजी के दमपर मे इंग्लैंड टीम 51.4 ओवर में 281 रनों पर सिमट गई। अबरार अहमद ने इंग्लैंड टीम को टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से धवस्त कर दिया वहीं टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज जो रूट को तो उन्होंने हिलने तक का मौका नहीं दिया था।

25वें ओवर की पहली गेंद पर अबरार अहमद ने कमाल की लेग ब्रेक गेंद फेंकी। लेग स्टंप की लाइन पर पड़ी ये गेंद ड्रिफ्ट करते हुए टर्न कर गई। इस गेंद ने जो रूट को हिलने तक का मौका नहीं दिया और गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी। हालांकि, ऑनफील्ड अंपायर ने जो रूट को आउट नहीं दिया था।

लेकिन, कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में साफ पता चला की जो रूट की जड़ें उखड़ चुकी हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। अजहर अली, नसीम शाह और हारिस रऊफ की जगह मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ और अबरार अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:

कौन हैं हैरी पॉटर की शक्ल वाले Abrar Ahmed? जिन्होंने Bazball की कर दी ऐसी-की-तैसी

बता दें कि इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 268 रनों पर सिमट गई थी। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 281 रनों के जवाब में खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें