VIDEO: आप क्या चाहते हैं टेस्ट छोड़ दें? पत्रकार को टोकते हुए बोले Babar Azam

Updated: Mon, Dec 12 2022 17:46 IST
Babar Azam (Image Source: Twitter)

Pak vs Eng: मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 26 रनों से शिकस्त दे दी। पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक पत्रकार का सवाल सुनकर बाबर आजम (Babar Azam) थोड़ा सा आक्रोशित हो जाते हैं और बीच में उसे टोकते हुए उसकी बोलती बंद कर देते हैं।

पत्रकार ने सवाल किया, 'कई फैंस का कहना है कि आपको और रिजवान को सिर्फ टी 20 पर फोकस करना चाहिए। टेस्ट में जैसे ही आप आउट होते हैं, पूरी टीम बिखर जाती है...' पत्रकार अपना सवाल खत्म करता कि इतने में बाबर आजम उसे टोकते हुए कहते हैं, 'तो आप क्या चाहते हैं कि टेस्ट छोड़ दें?' 

इसपर पत्रकार कहता है, 'मेरा सवाल ये है कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं।' बाबर ने जिसपर कहा, 'सर हम ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं।' बता दें कि फॉर्म में नजर आ रहे साउद शकील के आउट होने की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ी जिसपर भी बाबर आजम ने जवाब दिया है।

बाबर आजम ने कहा, 'एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको अंपायर के फैसले का सम्मान करना होता है, लेकिन हमें लगा कि गेंद ग्राउंड हो गई थी।'वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड टीम पहली पारी में 51.4 ओवर में 281 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने अपने डेब्यू मैच में 7 विकेट लिए थे। 

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: पाकिस्तान का टूटा सपना, जानें भारत के फाइनल में पहुंचने का गणित

पाकिस्तान की टीम भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी और 202 रन ही बना सकी। जैक लीच ने 4 विकेट झटके। पहली पारी में 79 रनों की बढ़त बनाकर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 275 रन बनाए। पाकिस्तान को इस मुकाबले को जीतने के लिए 355 रनों का टारगेट मिला था। पाकिस्तान की टीम 26 रनों से इस मुकाबले को हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें