PAK vs ENG : इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए लिविंगस्टोन

Updated: Mon, Dec 05 2022 11:01 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है लेकिन इसी बीच इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका भी लग चुका है। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।

29 वर्षीय लिविंगस्टोन, जो रावलपिंडी में चल रहे पहले टेस्ट में पदार्पण कर रहे थे, दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान उनके दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में नाबाद सात रन बनाने के अलावा मैच में और कोई हिस्सा नहीं लिया। इंग्लैंड का स्टार ऑलराउंडर मंगलवार को स्वदेश लौटेगा, जबकि इंग्लिश टीम ने अभी तक ये तय नहीं किया है कि उनकी रिप्लेसमेंट को बुलाना है या नहीं।

लिविंगस्टोन का इस दौरे से बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि ये खिलाड़ी नंबर 7-8 पर आकर ना सिर्फ बड़े शॉट लगा सकता है बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी विकेट निकालने की क्षमता रखता है ऐसे में उनका ना होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ी कमी रहेगा।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो एक समय ये मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड ने 342 रनों की लीड हासिल करने के बाद अपनी पारी घोषित कर दी और इस नीरस मैच में जान फूंक दी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने जीत के लिए 343 रनों का पीछा करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना दिए हैं।हालांकि, अज़हर अली, जो चौथे दिन उंगली पर चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए थे, वो भी पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए फिट हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

ऐसे में इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन तीनों नतीजे मुमकिन हैं और फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट होने की गारंटी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें