VIDEO: सरफराज अहमद की आंखों में भरे आंसू, पाकिस्तान की धरती पर बनाया पहला टेस्ट रन

Updated: Mon, Dec 26 2022 14:54 IST
sarfaraz ahmed emotional

Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट मैच से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान ने इस मैच में बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सरफराज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। सरफराज अहमद 3 साल से ज्यादा टाइम बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे हैं। सरफराज अहमद ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में खेला था। ये सरफराज का 50वां टेस्ट मैच भी है।

साउद शकील के आउट होने के बाद नंबर 6 पर सरफराज अहमद बैटिंग करने आए थे। जिस वक्त सरफराज अहमद बैटिंग के लिए आए उस वक्त 4 विकेट खोकर पाकिस्तान टीम स्ट्रगल कर रही थी। सरफराज अहमद ने कप्तान बाबर आजम का भरपूर साथ देते हुए पाकिस्तान टीम को इस मुश्किल से निकालने का काम किया।

वहीं पाकिस्तान की धरती पर लंबे समय बाद पहला रन बनाने के बाद सरफराज अमहद का रिएक्शन देखते बनता था। सरफराज अहमद ने चौका जड़कर खाता खोला जिसके बाद उन्होंने अपना सिर उठाया और आसमान के ऊपर देखकर ईश्वर को शुक्रिया अदा किया। सरफराज को देखकर लगा कि मानो वो भगवान से खुदको मिले इस मौके के लिए शुक्रिया कह रहे हों।

यह भी पढ़ें: अब्दुल रज़्ज़ाक: बुमराह को बोला था बेबी बॉलर, अपने ही Baby की गेंद पर 0 पर हो गए आउट, देखें वीडियो

बता दें कि सरफराज अहमद ने अब तक पाकिस्तान के लिए 50 टेस्ट मैचों में 36.81 की औसत से 2687 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले हैं। वहीं अगर कराची टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 97 और सरफराज अहमद 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें