PAK vs OMN Match Prediction, Asia Cup 2025: पाकिस्तान बनाम ओमान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
Pakistan vs Oman Match Prediction, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला पाकिस्तान और ओमान के बीच शुक्रवार, 12 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में आज तक पाकिस्तान और ओमान के बीच कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि एशिया कप 2025 के बड़े मंच पर ओमान की टीम पाकिस्तान को अपसेट कर पाती है या नहीं।
PAK vs OMN: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - शुक्रवार, 12 सितंबर 2025
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
Dubai International Cricket Stadium, Dubai Pitch Report
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां 100 से ज्यादा टी20I मैच खेले गए हैं। जान लें कि यहां अब तक 111 टी20I मैच हुए हैं जिसमें से 59 रन चेज़ और 51 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। बता दें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 139 रन रहा है।
ये भी जान लीजिए कि दुबई के मैदान पर मौजूदा एशिया कप में अब तक सिर्फ एक ही मैच हुआ है जो कि भारत और यूएई के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर में 58 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से जीत हासिल की थी।
PAK vs OMN T20 Head To Head Record
कुल - 00
पाकिस्तान - 00
ओमान - 00
PAK vs OMN, Asia Cup 2025: Where to Watch?
टी20 एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हैं।
PAK vs OMN, Asia Cup 2025: Player to Watch Out For
पाकिस्तान की टीम से सैम अयूब, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम स्टार प्लेयर हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। बात करें अगर ओमान की टीम की तो जतिंदर सिंह और शकील अहमद अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं।
Pakistan vs Oman Probable Playing XI
Pakistan Probable Playing XI: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर ज़मान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
Oman Probable Playing XI: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आशीष ओडेदरा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शकील अहमद, मोहम्मद इमरान, समय श्रीवास्तव, सुफियान महमूद, हसनैन शाह।
Pakistan vs Oman Today's Match Prediction
एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी।
PAK vs OMN Match Prediction, PAK vs OMN Pitch Report, PAK vs OMN Predicted XIs, Asia Cup 2025, Today's Match PAK vs OMN, PAK vs OMN Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Pakistan vs Oman
Also Read: LIVE Cricket Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।