VIDEO : पाकिस्तानी आंटी का गुस्सा हुआ बेकाबू, कहा- 'सत्यानाश करके रख दिया'

Updated: Mon, Sep 12 2022 16:04 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका की युवा टीम ने जिस तरह से टूर्नामेंट में वापसी करते हुए छठी बार ट्रॉफी जीती है उसने पूरी दुनिया को ये संदेश दिया है कि श्रीलंकाई क्रिकेट एक बार फिर से पटरी पर लौटने के लिए तैयार है। अगर श्रीलंका की एशिया कप की जीत की बात करें तो पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 171 रन का टारगेट था लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 147 रनों पर ही ढेर हो गई। 

पाकिस्तान की एक और टूर्नामेंट में हार के बाद फैंस काफी निराश दिखे और वो अपना गुस्सा और नाराज़गी कप्तान बाबर आजम पर भी निकालते हुए दिखे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आंटी पाकिस्तान की हार से काफी निराश दिखी और अपनी टीम को खरी-खोटी सुनाती हुई कैमरे में कैद हो गई। 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी आंटी अपनी टीम की कमज़ोरियों को उजागर कर रही थी और बाकी फैंस के साथ घर के लिए जा रही थी। तभी एक पत्रकार ने उनके ज़ख्मों पर नमक छिड़कते हुए सवाल पूछ लिया कि क्या लगता है फील्डिंग नहीं हुई या बैटिंग थोड़ा गैरजिम्मेदाराना हुई? रिपोर्टर के इस सवाल पर आंटी ने कहा, "ना बैटिंग, ना फील्डिंग, आज तो ऐसा लगता है कि रात को सोए ही नहीं थे ये लोग। सत्यानाश करके रख दिया। रात को इन्होंने पिज्जा नहीं, पता नहीं क्या-क्या खाया-पीया होगा।" 

अपनी नाराजगी आगे बयां करते हुए पाकिस्तानी आंटी ने कहा, "आज कायदे आज़म की बरसी थी, मुझे तो पहले ही टेंशन हो रही थी, इन्होंने तो फातिया ही करा दिया। पाकिस्तानी टीम का भी फातिया, कायदेआज़म का भी फातिया। चलो भाई।" 

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

ये तो सिर्फ एक फैन था जो अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा था। इसके अलावा ऐसे कितने ही हज़ारों-लाखों पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी टीम पर निशाना साध रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें