PAK vs SL, Dream 11 Team: धनंजय डी सिल्वा को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 3 गेंदबाज़
Sri Lanka vs Pakistan 2nd Test, Dream 11 Team
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार (24 जुलाई) से सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जहां मेजबान टीम श्रीलंका मेहमान पाकिस्तान को हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर करके खत्म करना चाहेगी। बता दें कि पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता था जिस वजह से वह 1-0 से आगे है।
इस मुकाबले में आप श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा पर दांव खेल सकते हैं। यह खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। डी सिल्वा ने पहले टेस्ट में एक शतक के दम पर कुल 204 रन बनाए थे। यह खिलाड़ी अब तक 50 टेस्ट मुकाबलों में 3234 रन और 34 विकेट झटक चुका है, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप सऊद शकील या प्रभात जयसूर्या को चुन सकते हैं।
SL vs PAK: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - सोमवार, 24 जुलाई 2023
समय - 9:30 PM IST
वेन्यू - सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड
SL vs PAK: Pitch Report
यह मुकाबला सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक कुल 43 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 332 रन रहा है। वहीं चौथी इनिंग में औसत स्कोर 186 रन रहा है।
SL vs PAK Head-to-Head
कुल - 58
श्रीलंका - 17
पाकिस्तान - 22
ड्रॉ - 19
SL vs PAK: Where to Watch?
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला Sony Sports Ten 5/HD पर प्रसारित किया जाएगा।
Sri Lanka vs Pakistan Dream 11 Team
विकेटकीपर - कुसल मेंडिस
बल्लेबाज - एंजेलो मैथ्यूज, बाबर आजम, इमाम उल हक, सऊद शकील (उपकप्तान)
ऑलराउंडर - धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), रमेश मेंडिस, आगा सलमान
गेंदबाज - प्रभात जयसूर्या, शाहिन शाह अफरीदी, नौमन अली
Sri Lanka Probable Playing XI
निशान मदुष्का, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजया दा सिल्वा, सदीरा समरविक्रम (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभाथ जयसूर्या, कसून रजिथा, विश्व फर्नांडो
Pakistan Probable Playing XI
अब्दुल्ला शफीक, इमाद उल हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, आगा सलमान, नौमान अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।