2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 259, मसूद और शफीक ने जड़े अर्धशतक

Updated: Mon, Oct 20 2025 17:49 IST
Image Source: X/Twitter

Pakistan vs South Africa 2nd Test Day 1: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत पर विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। 

पाकिस्तान को 35 रन के कुल स्कोर पर इमाम उल हक (17) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान शान मसूद औऱ अब्दुल्ला शफीक ने पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। पहले दिन टॉप स्कोरर रहे मसूदर ने 176 गेंदों में 87 रन बनाए, वहीं शफीक ने 146 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। 

पहले दिन के अंत पर सऊद शकील 42 रन औऱ सलमान आगा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। 

साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर और केशव महाराज ने 2-2 विकेट औऱ कागिसो रबाडा ने 1 विकेट हासिल किया है। 

गौरतलब है कि दो मैच की सीरीज में पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे है औऱ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में भी दो बदलाव किए हैं, जिसमें वियान मुल्डर, प्रेनेलन सुब्रयेन की जगह केशव महाराज और मार्को यान्सेन टीम में आए हैं।

टीमें:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, मार्को जानसन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा।

Also Read: LIVE Cricket Score

 पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, नौमान अली, साजिद खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अफरीदी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें