3rd Test: जोश हेजलवुड के आगे पस्त हुई पाकिस्तान, 9 रन के अंदर 5 विकेट झटकने के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत

Updated: Fri, Jan 05 2024 14:15 IST
3rd Test: जोश हेजलवुड के आगे पस्त हुई पाकिस्तान, 9 रन के अंदर 5 विकेट झटकने के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत (Image Source: Google)

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। इसके साथ पाकिस्तान की कुल बढ़त 82 रन हो गई है। दिन के अंत पर मोहम्मद रिजवान 6 रन बनाकर नाबाद रहे।  

 

दूसरी पारी मे भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 1 रन पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद सईम अयूब ने बाबर आजम के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। अयूब ने 53 गेंदों में 33 रन और आजम ने 52 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 67-4 था, लेकिन जोश हेजलवुड के एक ही ओवर में ये 8 विकेट पर 67 रन हो गया। 9 रन के अंदर पाकिस्तान के 5 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक जोश हेजलवुड ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और ट्रेविस हेड ने 1-1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद आमेर जमाल के कहर के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम 299 रन पर ऑलआउट हो गई। जिससे पाकिस्तान को 14 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, वहीं मिचेल मार्श ने 54 रन और उस्मान ख्वाजा ने 47 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए पहली पारी में आमेर जमाल ने 6 विकेट, आगा सलमान ने 2 विकेट, साजिद खान और मीर हमजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे। जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 88 रन, आमेर जमाल ने 82 विकेट और आगा सलमान ने 53 रन की शानदार पारी खेली।  

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें