जावेद मियांदाद ने भारत- पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, फैन्स होंगे खुश

Updated: Wed, Jun 27 2018 15:24 IST
Twitter

27 जून। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने भारत- पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर एक खास बयान दे दिया है। जावेद मियांदाद का मानना है कि यदि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच होना शुरू हो तो वर्ल्ड क्रिकेट को बहुत फायदा होगा।

 देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2019 वर्ल्ड कप में मैच होना है। जब कभी भी भारत और पाक की टीम आमने - सामने होती है तो क्रिकेट अपने चरम पर होता है।

ऐसे में जावेद मियांदाद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज क्यों नहीं खेल रही है इसे समझना बेहद मुश्किल है।  मियांदाद ने किया जितना क्रिकेट भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में खेलेगी उतनी ही दोनों देशों के बीच ताल्लुकात गहरे होंगे।

महान जावेद मियांदाद का मानना है कि दोंनो टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने से दोनों देशों के बीच रिश्ता औऱ भी मजबूत होगा। जावेद मियांदाद ने कहा कि दोनों टीम साथ में खेलकर वर्ल्ड क्रिकेट में राज कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें