बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा, 2 साल बाद लौटा ये खिलाड़ी

Updated: Sat, Feb 01 2020 12:56 IST
Google Search

1 फरवरी,नई दिल्ली।  बांग्लादेश के खिलाफ 7 फरवरी से रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में बिलाल आसिफ और फहीम अशरफ की वापसी हुई है। आसिफ ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था। 

इन दोनो को जगह देने के लिए काशिफ भट्टी और उस्मान शिनवारी को सिलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया है। 

आसिफ ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी के 9 मैचों मे 43 विकेट हासिल किए वहीं अशरफ ने तीन मैचों में 118 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी अपने खाते में डाले। जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया है। 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीज दो वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप टेस्ट मैच खेले जाएंगे, दो अलग-अलग दौरों में। पहला टेस्ट मैच फरवरी से रावलपिंडी में होगा, वहीं दूसरा टेस्ट 5 अप्रैल को करांची में खेला जाएगा। बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 3 अप्रैल को एकमात्र वनडे मैच भी खेलेगा। 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम

अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, बिलाल आसिफ, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद , यासिर शाह।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें