VIDEO : पाकिस्तान ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी भी 15 में शामिल

Updated: Fri, Sep 16 2022 10:52 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने गुरुवार को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है, जो कि पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर है। बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 में नहीं खेला था जिसके चलते उनके टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने पर अटकलें लगाई जा रही थीं।

इसके अलावा शोएब मलिक को भी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर रखा गया है। हालांकि, काफी शोर-शराबे के बीच शान मसूद को टीम में शामिल किया गया है। जबकि फखर जमान, जो एशिया कप टीम का हिस्सा थे, को मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी के साथ तीन रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है। मोहम्मद वसीम जूनियर भी फिट हैं और वो भी वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हैं।

15 सदस्यीय टीम की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, वसीम ने कहा, "हमारे पास एक टीम है जो टी 20 वर्ल्ड कप में जोरदार प्रदर्शन कर सकती है। यही कारण है कि हमने लगभग उन्हीं खिलाड़ियों के सेट में विश्वास दिखाया है जो संयुक्त अरब अमीरात में 2021 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम के सदस्य रहे थे। इन खिलाड़ियों ने नवंबर 2021 के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए हमने अपने पिछले 13 T20I में से नौ जीते हैं। हमने इन क्रिकेटरों में निवेश किया है और ये उनके लिए उचित है कि उन्हें वर्ल्ड कप में अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिले।”

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम इस प्रकार है-

Also Read: Live Cricket Scorecard

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें