पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए की टीम की घोषणा, शोएब मालिक के अलावा ये दो खिलाड़ी हुए टीम से बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए 35 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें असद शफीक, शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर को जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान दिसंबर-जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी ,जहां वह तीन मैचों की टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
नवनियुक्त टेस्ट कप्तान बाबर आजम टीम की कप्तानी करेंगे। अमद बट, दानिश अजीज, इमरान बट और 19 साल के विकेटकीपर रोहेल नजीर को टीम में जगह मिली है। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को उपकप्तान नियुक्त किया है, जबकि शादाब खान को टी-20 में उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
पीसीबी द्वारा जारी किए गए बयान में पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक के हवाले से लिखा है, "मैं पहली बार टीम में आ रहे अमद बट, दानिश अजीज और रोहेल नजीर का स्वागत करता हं,ू जिन्होंने अपनी फॉर्म से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।"
पहला टी-20 मैच 18 दिसंबर को ऑकलैंड में और दूसरा टी-20 मैच 20 दिसंबर को हेमिल्टन में खेला जाएगा। तीसरा मैच नेपियर में 22 दिसंबर को खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से माउंग माउंगनुई में और दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में तीन जनवरी से शुरू होगा।
टीम :
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, टेस्ट), शादाब खान (उप-कप्तान टी-20), आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमन, इमाम-उल-हक, शान मसूद, जीशान मलिक, अजहर अली, दानिश अजीज, फवाद आलम, हैदर अली, हारिस सोहेल, हुसैन तलत, इफ्तिखार एहमद, इमरान बट, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, रोहेल नजीर, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, उस्मान कादिर, यासिर शाह, जफर गौहर, अमद बट्ट, अमित बट, हैरिस रउफ, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मूसा, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान और वहाब रियाज