न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Mon, Nov 23 2020 13:40 IST
Pakistan tour of New Zealand

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) आगामी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें बुखार है और वह दौरे पर टीम के रवाना होने तक ठीक नहीं हो सके थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि फखर की स्थिति बिगड़ने के बाद वह लाहौर में टीम होटल में आइसोलेट हो गए थे, लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था।

पीसीबी द्वारा जारी बयान में टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा, "फखर की कोविड टेस्ट रिपोर्ट रविवार को आई जो निगेटिव है, लेकिन आज उन्हें बुखार है।" बयान में कहा गया है, "जैसे ही उनकी स्थिति की जानकारी मिली, वह टीम होटल में ही आइसोलेट कर दिए गए। हम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वह हालांकि टीम के साथ सफर करने के लिए फिट नहीं हैं। इसलिए उन्होंने टीम से नाम वापस ले लिया है।"

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 18 दिसंबर से हो रही है। ऐसे में फखर का टीम में न होना निश्चित तौर पर टीम के प्रदर्शन पर कुछ हद तक असर डाल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें