मीरपुर में पाकिस्तान की बैटिंग ध्वस्त, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 110 रन पर सिमटकर बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
Pakistan Creates Embarrassing Record: मीरपुर में खेले गए टी20 सीरीज़ के पहले मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी बुरी तरह फ्लॉप रही। बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की सटीक लाइन और स्लो विकेट पर कटर्स का पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था। इसी बीच पाकिस्तान ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया जो टीम के लिए लंबे समय तक सिरदर्द रहेगा।
रविवार, 20 जुलाई को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पूरी तरह फेल हो गए। लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम ने मेहमानों की पूरी पारी को 20 ओवर में 110 रन पर समेट दिया।
यह पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे कम स्कोर था। इससे पहले उनका सबसे कम स्कोर 127/5 भी 2021 में मीरपुर के मैदान पर ही था, जो अब टूट चुका है।
स्लो विकेट पर बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने अपनी कटर्स और वेरिएशंस से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को जकड़ दिया। खास बात यह रही कि यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी टी20 मैच में पाकिस्तान के सभी 10 विकेट गिराए हैं। यह भी 17वीं बार है जब पाकिस्तान की टीम टी20 इंटरनेशनल में ऑलआउट हुई है।
पाकिस्तान के सबसे कम T20I स्कोर (बनाम बांग्लादेश):
- 110/10 – मीरपुर, 2025
- 127/5 – मीरपुर, 2021
- 128/5 – एडीलेड, 2022
Also Read: LIVE Cricket Score
पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में जबरदस्त दबदबा बनाया है। उनके तीनों सबसे कम स्कोर पिछले चार सालों में ही बने हैं, जो दिखाता है कि किस तरह बांग्लादेशी टीम ने कुछ सालों में हालात अपने पक्ष में किए हैं।
मैच की बात करें तो ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 110 रन पर ऑलआउट कर दिया। तस्किन अहमद ने 3 विकेट और मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की बैटिंग को ध्वस्त किया। जवाब में परवेज़ इमोन (56*) की नाबाद फिफ्टी और जाकेर अली (15*) की पारी से बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।