Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, अब फाइनल में 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत से होगी टक्कर
Asia Cup 2025, Pakistan vs Bangladesh Highlights: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 124 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पाकिस्तान फाइनल में भारत से भिड़ेगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे।
गुरुवार (25 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के पांचवें मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में साहिबजादा फरहान 4 रन पर आउट हो गए और सईम अयूब तो चौथी बार इस टूर्नामेंट में बिना खाता खोले लौटे। पावरप्ले तक टीम का स्कोर सिर्फ 27 रन था। इसके बाद फखर जमान (13) और हुसैन तलत (3) भी जल्दी आउट हो गए।
49 के स्कोर तक पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवा दिए थे। सलमान आगा ने 19 रन बनाए, जबकि शाहीन अफरीदी भी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन 19 रन ही जोड़ पाए। मोहम्मद हारिस ने 23 गेंदों पर 31 रन की पारी खेलकर स्कोर थोड़ा बढ़ाया। मोहम्मद नवाज ने भी 25 रन जोड़े। आखिर में फहीम अशरफ (14* रन, 9 गेंदें) की बदौलत पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन तक पहुंच पाया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए, जबकि रिशद हुसैन और मेहदी हसन को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी कमजोर रही। परवेज इमोन खाता खोले बिना शाहीन अफरीदी का शिकार बने। तौहीद ह्रदय (5), सैफ हसन (18), मेहदी हसन (11) और कप्तान जाकिर अली (5) भी टीम को संभाल नहीं पाए। नुरुल हसन ने 16 रन बनाए, लेकिन वह भी टिक नहीं सके।
एक छोर संभाले हुए शमीम हुसैन ने 25 गेंदों में 30 रन की पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में उनका आउट होना बांग्लादेश की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर गया। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 23 रन चाहिए थे, और रिशद हुसैन (16*) ने पूरी कोशिश की, लेकिन बांग्लादेश सिर्फ 124 रन तक ही पहुंच सका और मैच 11 रन से हार गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। सैम अयूब को 2 और मोहम्मद नवाज को 1 सफलता मिली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने भारत के बाद फाइनल में जगह बनाई, जहां 41 साल के एशिया कप के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें रविवार(28 सितंबर) को खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।