मिसबाह की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट से जीता पाकिस्तान
11 फऱवरी/सिडनी (CRICKETNMORE) । कप्तान मिसबाह की शानदार पारी की बदौलत दूसरे वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 गेंद बाकी रहते हुए ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मिसबाह उल हक जीत के हीरो साबित हुए। उन्होंने 99 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन का पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
स्कोरकार्ड : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
इंग्लैंड के 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही औऱ नासिर जमशेद (1 रन) और अहमद शहजाद (2 रन) की सलामी जोड़ी केवल 10 रन पर ही आउट हुई। 78 रन पर 4 विकेट खो देने के बाद कप्तान मिसबाह और उमर अकमल ने मिलकर पाकिस्तानी पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 133 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करी। अकमल ने 66 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली। अकमल के अलावा हैरिस सोहेल ने 33 रन की पारी खेली।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं औऱ मोइन अली (5 रन) के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका सिर्फ 5 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद एलेक्स हेल्स और गैरी बैलेंस ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करी। हेल्स ने 47 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। हेल्स के आउट होने के बाद बैलेंस ने जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। रूट ने 89 गेंदों में 85 औऱ बैलेंस ने 81 गेंदों में 87 रन की पारी खेली। अंत में पुछल्ले बल्लेबाज क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 250 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए यासिर खान ने 3,आमिर सोहेल ने 2 औ एहसान आदिल,वहाब रियाज और शाहिद अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया।