PAK vs ENG 3rd Test: रावलपिंडी में 9 विकेट से जीता पाकिस्तान, इंग्लैंड को 9 साल बाद हराई टेस्ट सीरीज

Updated: Sat, Oct 26 2024 12:48 IST
Pakistan vs England

PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान ने शनिवार, 26 अक्टूबर को रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम इंग्लैंड को 3.1 ओवर में 36 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है। पाकिस्तान ने लंबे समय बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया है। उन्होंने आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ जीती थी। वहीं घर पर उन्होंने 2021 के बाद यानी तीन साल बाद अब टेस्ट सीरीज जीती है।

नोमान और साजिद बने जीत के हीरो

रावलपिंडी टेस्ट मे भी पाकिस्तानी स्पिनर्स ही जीत के हीरो बने। इस मुकाबले में साजिद खान ने इंग्लैंड के कुल 10 विकेट चटकाए। वहीं नोमान अली ने 9 विकेट अपने नाम किये।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। इंग्लिश टीम तीसरे टेस्ट में भी पाकिस्तानी स्पिनर्स के सामने घुटने पर आ गई। इंग्लैंड की पहली इनिंग में साजिद खान ने 29.2 ओवर बॉलिंग करके 128 रन दिये थे और 6 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने 18 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। दूसरी तरफ नोमान ने भी अपनी बॉलिंग से खूब कहर बरपाया और इंग्लैंड की पहली इनिंग में 28 ओवर में 88 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं दूसरी इनिंग में तो उन्होंने तबाही मचाकर 18.2 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट चटका डाले।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया था सिर्फ 36 रनों का लक्ष्य

गौरतलब है कि पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के धमाकेदार प्रदर्शन के कारण मेहमान टीम इंग्लैंड सिर्फ 36 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रख पाई थी जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम के कप्तान शान मसूद ने 6 बॉल पर 4 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 23 रन बनाए और पाकिस्तान ने आसानी से लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से मैच जीता।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 और दूसरी पारी में 112 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग में 344 रन ठोके थे। रावलपिंडी टेस्ट में सऊद शकील एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 223 बॉल पर 134 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें