फखर जमान ने खेली 180 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी, पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा
फखर जमान के लगातार तीसरे वनडे शतक से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। फखर ने नाबाद 180 रन की अपनी बेहतरीन पारी में 17 चौके और छह विशाल छक्के लगाए। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 336/5 के बड़े स्कोर का 10 गेंद शेष रहते सफलतापूर्वक पीछा कर लिया।
मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे। फखर लगातार तीन वनडे शतक बनाने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज बने और साथ ही सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए।
पाकिस्तान का 337/3 का स्कोर पाकिस्तान पुरुष टीम का चौथा सर्वाधिक स्कोर है और लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा सर्वाधिक स्कोर।
कप्तान बाबर आजम (68) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 54) ने रोमांचक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी लेकिन यह फखर थे जिन्होंने अपने शानदार शतक से सारी महफिल लूट ली।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (129) के शानदार शतक और कप्तान टॉम लाथम (98) की बेहतरीन पारी से मजबूत स्कोर बनाया।
मिचेल की पारी में आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह पाकिस्तान में किसी कीवी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर था।
Also Read: IPL T20 Points Table
पाकिस्तान एक विकेट पर 200 रन बनाकर जीत की तरफ अग्रसर था लेकिन तभी बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफीक (7) जल्दी-जल्दी आउट हो गए जिससे न्यूजीलैंड को थोड़ी सी उम्मीद मिली लेकिन रिजवान क्रीज पर फखर के साथ जुड़े और इस अनुभवी जोड़ी ने पाकिस्तान को 10 गेंद शेष रहते आसान जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।