PAK vs SA 1st Test: लाहौर टेस्ट में चमके Noman Ali, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रनों से चटाई धूल

Updated: Wed, Oct 15 2025 15:55 IST
Image Source: Google

PAK vs SA 1st Test: पाकिस्तान ने बुधवार, 15 अक्टूबर को लाहौर टेस्ट के चौथे दिन नौमान अली और शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर साउथ अफ्रीका को उनकी दूसरी इनिंग में 183 रनों पर ऑलआउट किया और ये मुकाबला 93 रनों से जीता। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के सामने जीत हासिल करने के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम के 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए और 54 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 145 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। हालांकि ब्रेविस और रिकेल्टन, दोनों को ही दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 183 रनों पर सिमट गई।

पाकिस्तान के लिए लाहौर टेस्ट में सबसे कामियाब गेंदबाज़ स्पिनर नौमान अली जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए दोनों इनिंग में मिलाकर पूरे 10 विकेट झटके। नौमान ने मेहमान टीम की पहली इनिंग में 35 ओवर में 112 रन देकर 6 विकेट झटके, वहीं दूसरी इनिंग में 28 ओवर में 79 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जान लें कि इस शानदार गेंदबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

नौमान के अलावा पाकिस्तान के लिए दूसरी इनिंग में शाहीन अफरीदी ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की और 8.5 ओवर में 33 रन देकर साउथ अफ्रीका के 4 विकेट लिए। बता दें कि शाहीन पहली इनिंग में कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे। बात करें अगर पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज़ों की तो लाहौर टेस्ट में साजिद खान ने साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग में 33 ओवर में  98 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने 14 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान के अनुभव गेंदबाज़ हसन अली को पूरे मैच में कोई विकेट नहीं मिला, वहीं सलमान अली आगा ने सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और अपनी पहली इनिंग में इमाम उल हक (93 रन), सलमान अली आगा (93 रन), मोहम्मद रिज़वान (75 रन) और शान मसूद (76 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 378 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए टोनी डी जोरजी ने 104 रनों की शतकीय पारी और रयान रिकेल्टन ने 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर अफ्रीकी टीम अपनी पहली इनिंग में 269 रन बनाने में कामियाब हुई। बात करें अगर पाकिस्तान की दूसरी इनिंग की तो मेजबान टीम का कोई भी अर्धशतक नहीं ठोका जिसका जिस वज़ह से पाकिस्तानी टीम 167 रनों पर ऑलआउट हुई।

ये भी जान लीजिए कि भले ही लाहौर टेस्ट साउथ अफ्रीका की टीम हार गई है, लेकिन टीम के स्पिन गेंदबाज़ सेनुरन मुथुसामी ने अपनी कमाल की गेंदबाज़ी से फैंस का दिल जीता है। उन्होंने तो लाहौर टेस्ट में नौमान से भी ज्यादा पूरे 11 विकेट चटकाए। सेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान की पहली इनिंग में 32 ओवर में 117 रन देकर 6 विकेट झटके, वहीं दूसरी इनिंग में 17 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा किया। हालांकि इन सब के बावजूद पाकिस्तान ने लाहौर टेस्ट 93 रनों से जीता और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें