ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया, ये बना जीत का हीरो

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
pakistan beat Sri lanka by 3 wickets in ICC U19 Cricket World Cup ()

वांगारेई(न्यूजीलैंड), 19 जनवरी (CRICKETNMORE)| अली जारयाब आसिफ (59) की बल्लेबाजी और सुलेमान शफकत (3/29) की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शुक्रवार को श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। कोबहाम ओवल मैदान पर जारी मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 188 रनों का स्कोर बनाया। इसे पाकिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत खराब रही। 72 के कुलयोग पर उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले जेहान डेनियल (53) ने किसी तरह टीम को 148 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर डेनियल का विकेट भी गिर गया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

डेनियल के आउट होने के साथ ही श्रीलंका की पारी बिखर गई और 188 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

 

श्रीलंका की पारी को समेटने में शफाकत के अलावा, शाहीन शाह अफरीदी (2/41) ने भी अहम भूमिका निभाई।क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

पाकिस्तान के लिए भी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन आसिफ ने मोहम्मद ताहा (24), कप्तान हसन खान (24) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। 
इस पारी में श्रीलंका के लिए थिसारु रश्मिका ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। 

अली जारयाब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें