UAE vs PAK: बाल-बाल बचा पाकिस्तान, आसिफ खान की तूफानी पारी के बावजूद जीता 31 रन से मैच

Updated: Sun, Aug 31 2025 09:28 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 31 रन से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। हालांकि, इस मैच में एक समय पाकिस्तान की सांसें अटकी हुई थीं क्योंकि यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला वरना पाकिस्तान को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ता।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सैम अयूब (69) और हसन नवाज (56) की धमाकेदार पारियों के चलते निर्धारित 20 ओवरों में 207 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। अयूब ने सिर्फ़ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और जब वो आउट भी हुए तो  भी पाकिस्तान की गति धीमी नहीं हुई और हसन नवाज़ ने सिर्फ़ 26 गेंदों में 56 रन बनाकर 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

इसके बाद एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत भी शानदार रही। कप्तान मुहम्मद वसीम ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर मेज़बान टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। हालांकि, कप्तान के आउट होते ही पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली और यूएई का स्कोर 76 रन पर पांच विकेट कर दिया। ये ऐसा पल था जहां पर यूएई मैच हारता हुआ नजर आ रहा था लेकिन तभी आसिफ खान मैदान में उतरे।

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज़ ने 35 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया और सिर्फ़ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके छह छक्कों और निडर स्ट्रोक्स ने पाकिस्तान के आक्रमण को झकझोर कर रख दिया और शारजाह के दर्शकों में उलटफेर की संभावना को लेकर उत्साह भर दिया। हसन अली ने आखिरकार 19वें ओवर में आसिफ को आउट करके अपनी टीम की जीत पक्की कर दी और इस तरह पाकिस्तान उलटफेर से बच गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

हसन अली ने मैच में कुल तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद नवाज़ ने भी 2 विकेट लिए। यूएई आठ विकेट पर 176 रन बनाकर आउट हो गया औऱ पाकिस्तान ने लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में तूफानी 69 रन बनाने वाले अयूब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें