' क्या मेरी शक्ल खराब थी', पाकिस्तानी गेंदबाज का दावा अख्तर ने नहीं उन्होंने डाली है सबसे तेज गेंद
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने हाल ही में कहा है कि उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सबसे तेज गेंद डाली है। मोहम्मद सामी को लगता है कि आईसीसी द्वारा उनके साथ अन्याय किया गया है क्योंकि ICC ने उनकी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डिलीवरी को स्वीकार नहीं किया था।
मोहम्मद सामी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट में मैं दो बार 100 MPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुका हूं। उस वक्त मुझसे यह कहा गया कि मशीन खराब है। मेरा नहीं ख्याल है कि मशीन खराब थी क्योंकि इतना ज्यादा पैसा खर्च करने के बाद ऐसी चूक नहीं हो सकती है। दुनिया के लिए मशीन ठीक थी और मेरी लिए खराब थी ये कैसे हो सकता है।'
मोहम्मद सामी ने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आया कि क्या मामला है शायद मैं कराची का हूं या फिर मेरी शक्ल उन्हें पसंद नहीं थी। 4 ओवर में 3 आउट करने के बाद भी मुझे गेंदबाजी नहीं दी जाती थी। मैं टीम से ड्रॉप भी हुआ था। मैंने काफी परफॉर्म किया है लेकिन गलत-गलत खबरें फैलाई गईं मेरे बारे में जिसका मुझे काफी नुकसान हुआ।'
बता दें कि पाकिस्तान के ही गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। शोएब अख्तर ने साल 2003 वर्ल्डकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 161.3 की स्पीड से गेंद करी थी। शोएब के इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है।