WATCH: शाहीन अफरीदी ने बुमराह को दिया स्पेशल गिफ्ट, थैंक यू, थैंक यू करते रहे बुमराह

Updated: Mon, Sep 11 2023 11:35 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे तक पहुंच गया है और अब फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि उन्हें रिजर्व डे पर पूरा मैच देखने को मिले। दोनों टीमों के बीच इस मैच से पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी भारत के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मुलाकात करते हैं और उन्हें स्पेशल गिफ्ट देते हैं।

दरअसल, बुमराह हाल ही में पापा बने हैं। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है और अपने बेटे के जन्म के चलते ही वो एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे और एशिया कप बीच में छोड़कर ही घर वापस लौट गए थे। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले टीम में वापसी भी कर ली।

यही कारण था कि शाहीन ने बारिश के कारण मैच रोके जाने के बीच बुमराह से मुलाकात की और उन्हें पापा बनने की खुशी में एक स्पेशल गिफ्ट दिया। शाहीन दौड़ते हुए आए और बुमराह से मुलाकात की और उन्हें गिफ्ट थमाया। शाहीन के इस प्यारे से जेस्चर के लिए बुमराह ने उन्हें कई बार थैंक्यू बोला। इन दोनों के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस सुपर-4 मैच की बात करें तो 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच 24.1 ओवर के बाद रोक दिया गया और अब मैच यहीं से 11 सितंबर को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बना लिए हैं और अभी विराट कोहली 16 गेंदों में 8 और केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में भारतीय फैंस यही दुआ करेंगे कि ये दोनों बल्लेबाज एक लंबी पारी खेलें और भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें