बाबर आज़म ने क्यों किया था विराट के लिए 'This to shall Pass' वाला ट्वीट ? खुद किया सबसे बड़ा खुलासा

Updated: Wed, Feb 15 2023 13:17 IST
Cricket Image for बाबर आज़म ने क्यों किया था विराट के लिए 'This to shall Pass' वाला ट्वीट ? खुद किया (Image Source: Google)

Babar Azam Tweet for Virat Kohli: विराट कोहली और बाबर आज़म को मौजूदा समय में महान बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। विराट कोहली ने हाल ही में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की है और वो फिर से अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं लेकिन बाबर आजम पिछले कुछ सालों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इन दोनों के बीच मैदान में प्रतिद्वंद्विता और मैदान के बाहर दोस्ती देखने को मिलती है।

इसका एक उदाहरण हमें तब देखने को मिला था जब विराट कोहली 2022 में ज्यादातर समय फ्लॉप साबित हो रहे थे और टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे थे लेकिन तभी इन आलोचनाओं के बीच बाबर आजम ने एक ट्वीट करके विराट के प्रति समर्थन जताया था, उनके इस ट्वीट ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था और उनके इस ट्वीट के चलते बाबर को काफी इज्जत भी मिली थी। तब बाबर ने अपनी और विराट की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, "ये भी गुजर जाएगा। मजबूत रहो।”

अब आईसीसी डिजिटल इनसाइडर में ज़ैनाब अब्बास के साथ एक इंटरव्यू में बाबर ने उस वायरल ट्वीट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बाबर ने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर कोई भी ऐसे समय से गुजर सकता है। उस समय मैंने सोचा कि शायद अगर मैं ट्वीट करता हूं तो इससे किसी को मदद और विश्वास मिल सकता है। देखिए, एक खिलाड़ी के तौर पर आप मुश्किल समय में हर खिलाड़ी का साथ देने की कोशिश करते हैं। ये मुश्किल समय में होता है जब आपको पता चलता है कि आप दूसरों के बारे में क्या सोच रहे हैं। उस समय मैंने सोचा कि मुझे ऐसा करना चाहिए था और शायद इससे कुछ सकारात्मक निकलेगा। कुछ ऐसा जो एक प्लस पॉइंट हो सकता है।”

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बाबर का वो ट्वीट सचमुच विराट कोहली के लिए सकारात्मकता लेकर आया और विराट ने अपने 1000 से अधिक दिनों का सूखा खत्म करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की। उस समय, कोहली का आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था लेकिन एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर ये दिखा दिया कि वो फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें