VIDEO : आमिर मुझे पसंद है, उनके जो भी मसले हैं, उन पर बात करूंगा', रिटायर हो चुके आमिर से बात करेंगे बाबर आज़म

Updated: Tue, Jun 01 2021 14:15 IST
Image Source: Google

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर अब एक बार फिर पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। कराची की कप्तानी भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ही कर रहे हैं और उनका कहना है कि वो मोहम्मद आमिर के संन्यास के बारे में उनसे बात करेंगे।

मोहम्मद आमिर ने दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी लेकिन संन्यास के बाद उन्होंने दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखा है। पीएसएल का दूसरा चरण जल्द ही शुरू होने वाला है और आमिर जल्द ही गत चैंपियन कराची किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, बाबर आजम ने कहा, "मैंने अभी तक उनसे [संन्यास के संबंध में] बात नहीं की है, लेकिन जब मुझे उनसे बात करने का मौका मिलेगा तो हम उन समस्याओं पर चर्चा करेंगे, आमिर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के गेंदबाजों में से एक हैं और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह पीएसएल के आगामी दूसरे भाग में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।"

इसके अलावा बाबर ने ये भी कहा कि पीएसएल के इस सीज़न पर उनकी निगाहें इसलिए भी होंगी क्योंकि वो चाहेंगे कि इस लीग से जितने ज्यादा खिलाड़ियों को पाकिस्तानी टीम में फिट किया जा सके उतना उनकी टीम के भविष्य के लिए बेहतर होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें