वर्ल्ड कप 2015 के बाद वन डे से संन्यास लेंगे मिसबाह उल हक

Updated: Tue, Feb 10 2015 17:25 IST

12 जनवरी/ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ऑस्ट्रेलिया औऱ ऩ्यूजीलैंड में होने वाले 2015 वर्ल्ड कप के बाद वन डे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे । मिसबाह ने इसकी औपचारिक जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दे दी है और कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इससे पहले शाहिद अफरीदी ने भी वर्ल्ड कप के बाद वन डे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था। 

जरूर पढ़ें : टी-ट्वंटी क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत

एएफपी से बात करते हुए मिसबाह ने कहा कि यह मेरा अंतिम फैसला है और मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले से अवगत करा दिया है । अगर में वर्ल्ड कप जीत के साथ वन डे क्रिकेट को अलविदा कहता हो तो यह बहुत अच्छी बात होगा। मैं काफी समय से संन्यास लेने के बारे में सोच रहा था। 

मिसबाह 2011 से पाकिस्तान के वन डे टीम के कप्तान हैं और अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। मिसबाह ने 153 वन डे मुकाबलों में 4669 रन बनाए हैं लेकिन वह अब तक वन डे में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें