धोनी की तारीफ करना पड़ा सकलैन मुश्ताक को भारी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगाई फटकार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने पूर्व लेग स्पिनर सकलैन मुश्ताक को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ को लेकर और बीसीसीआई को भला-बुरा कहने पर कड़ी फटकार लगाई है।
हाल ही में जब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया तो पकिस्तान के इस दिग्गज स्पिनर ने एक अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिये ये कहा था कि बीसीसीआई ने धोनी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। उन्होंने बीसीसीआई को धोनी के लिए कोई फेयरवेल ना देने को लेकर उनकी आलोचना की थी जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस मामले में बोलना पड़ा।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों देशों के बीच चल रहे राजनैतिक तनाव को लेकर ये नहीं चाहता कि कोई भी खिलाड़ी एक दूसरे के देश के मामले में कोई बयानबाजी करे।
आपकों बता दें कि सकलैन मुश्ताक ने उस वीडियो में कहा था कि, "मैं कोई गलत बात नहीं फैलना चाहता लेकिन मुझे ये कहना चाहिए। यह बीसीसीआई की हार है। उन्हें एक बड़े खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए। उनका रिटायरमेंट ऐसे नहीं होना चाहिए था। ये बात मेरे दिल से निकल रही है और मुझे लगता है बाकी सभी फैंस भी ऐसा ही सोचते होंगे। मैं जो बोल रहा हूँ उसके लिए बीसीसीआई से माफी मांगता हूं लेकिन उन्हें धोनी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुझे बहुत दुःख पहुँचा है।"