फिर से हुई पाकिस्तान की बेज्ज़ती, मोहम्मद हफीज़ को फ्लाइट पर चढ़ने से गया रोका

Updated: Tue, Jan 02 2024 15:31 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। पहले दो टेस्ट हारकर पाकिस्तान पहले ही सीरीज हार चुका है जिसके चलते टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसी बीच तीसरे टेस्ट से पहले कुछ ऐसा हो गया है जिसके चलते पाकिस्तान की एक बार फिर से फजीहत हो रही है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक और कोच मोहम्मद हफीज को आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी पहुंचना था लेकिन उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने ही नहीं दिया गया।जियो न्यूज के सूत्रों के मुताबिक, हफीज अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे और उन्हें पाकिस्तान टीम के साथ सिडनी जाना था, लेकिन हवाई अड्डे पर उनकी फ्लाइट छूट गई।

हफीज हवाई अड्डे पर देर से पहुंचे जिसके बाद कर्मचारियों ने उन्हें और उनकी पत्नी को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी। हफ़ीज़ और उनकी पत्नी ने कुछ घंटों बाद सिडनी के लिए दूसरी उड़ान पकड़ी। हफीज के साथ जो हुआ, वो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर फैंस एक बार फिर से पाकिस्तान का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस तीसरे और आखिरी टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, इमाम उल हक (Imam Ul Haq) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है औऱ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को आराम दिया गया है। इमाम की जगह युवा बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) को मौका मिला है। 21 साल के अयूब ने पाकिस्तान के लिए 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, ये उनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा। जबकि अफरीदी की जगह स्पिन गेंदबाज साजिद खान (Sajid Khan) को टीम में मौका मिला है। पहले दो मैच में पाकिस्तान बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के खेलने उतरी थी। अफरीदी ने आमेर जमाल के बाद पाकिस्तान के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। पहले दो टेस्ट में अफरीदी ने 8 विकेट लिए। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तानी टीम को तीसरे टेस्ट में उनकी कमी खलती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें