2023 वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, पाकिस्तान सरकार ने दी इजाजत

Updated: Mon, Aug 07 2023 01:03 IST
2023 वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, पाकिस्तान सरकार ने दी इजाजत (Image Source: Google)

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अपनी टीम को भारत दौरे के लिए मंजूरी दे दी है। अपने बयान में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह खेल और राजनीति को एक साथ मिलाना नहीं चाहता। भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान के भारत दौरे पर आने को लेकर काफी वाद-विवाद चल रहा था। लेकिन अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी, यह बात तय हो गई।

पाकिस्तान सरकार ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है।

पाकिस्तान विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करेगी, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता एक गंभीर और बड़ा मुद्दा है और हमने आईसीसी और भारत के सामने उठाया है। उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा मिलेगी। 

इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा था कि क्रिकेट टीम को सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद ही भारत की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

पीसीबी ने यह भी कहा था कि वह पहले एक सुरक्षा टीम भारत भेजेगा, जो टीम के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को क्रिकेट जगत में अब तक का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है, और जब यह भारत के घरेलू मैदान पर होने जा रहा है, तो दोनों देशों के क्रिकेट फैंसके बीच उत्साह और रोमांच निश्चित रूप से बढ़ जाएगा।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

पाकिस्तान को भारत में वर्ल्ड कप में नौ मैच खेलने हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें