WATCH: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के फैंस आपस में भिड़े, मार-कुटाई तक पहुंची बात
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बीते कुछ महीनों में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में व्हाइटवॉश और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक तरीके से टी-20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से जल्दी बाहर होने के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट में कई बदलाव हुए। चेयरमैन से लेकर कप्तान तक पीसीबी को हर विभाग में नए चेहरे देखने को मिले लेकिन उसके बाद भी टीम अच्छे नतीजे देने में असफल रही।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से बाबर आजम ने इस्तीफा दिया तो शाहीन अफरीदी को टी-20 कप्तान बनाया गया और शान मसूद को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया लेकिन इन दोनों की कप्तानी में पाकिस्तान को बुरे तरीके से पहली सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम के फैंस अपनी टीम से काफी नाखुश हैं और वो चाहते हैं कि बाबर आज़म को दोबारा से टीम की कप्तानी दी जाए लेकिन शाहीन अफरीदी के फैंस का मानना है कि उन्हें अभी और मौका मिलना चाहिए।
ऐसी खबरें भी आई कि अफरीदी और बाबर के बीच कुछ अनबन हो गई थी और तब से दोनों खिलाड़ियों के प्रशंसकों के बीच तनातनी देखने को मिलती है और इसी तनातनी का एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब इन दोनों के फैंस आपस में भिड़ गए। इस समय एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाबर और शाहीन के दो फैंस आपस में बहस कर रहे हैं और बात खत्म होते-होते बात एक दूसरे को मारने तक पहुंच जाती है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर के फैन ने शाहीन के फैन को लाइव टीवी पर जान से मारने की धमकी तक दे दी। खैर फिलहाल दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी रिश्तों में कितना तनाव है, ये कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा ऐसे में हर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन यही दुआ कर रहा कि सब कुछ ठीक रहे और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी टीम वापस फॉर्म में लौट आए।