PAK vs SL: पाकिस्तान बना ट्राई सीरीज का चैंपियन, श्रीलंका के बल्लेबाज हुए फ्लॉप, मिशारा की मेहनत भी नहीं आई काम

Updated: Sat, Nov 29 2025 22:40 IST
Image Source: X

Pakistan T20I Tri-Series 2025 Final, Pakistan vs Sri Lanka Highlights: ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे और टीम दबाव में आ गई। कामिल मिशारा अकेले जूझते रहे और 59 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से बिल्कुल साथ नहीं मिला। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने शानदार गेंदबाजी करते करते हुए श्रीलंका को 114 पर समेटा। जवाब में सैम अयूब(36) और बाबर आजम(37*) की संयम भरी पारी ने पाकिस्तान को आराम से 4 विकेट से जीत दिलाई।

पाकिस्तान ट्राई नेशनल सीरीज के फाइनल में श्रीलंका की शुरुआत बुरी तरह लड़खड़ा गई। रावलपिंडी में शनिवार(29 नवंबर) को खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम ने शुरुआती ओवरों में ही पथुम निसांका (11) और कुसल मेंडिस (14) के रूप में दो अहम विकेट खो दिए। इससे टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई।

इसके बाद तो मानो विकेट गिरने की लाइन लग गई। पवन रथनायके 8, कुसल परेरा 1 और कप्तान दासुन शनाका 2 रन पर चलते बने। श्रीलंका का पूरा मध्यक्रम ढह गया और रन बनाना बेहद मुश्किल हो गया।

इन मुश्किल हालातों में सिर्फ कामिल मिशारा ही टिक पाए। उन्होंने 47 गेंदों में 59 रन बनाए और टीम को किसी तरह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन बाकी 8 बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। परिणाम ये रहा कि पूरी टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 114 रन पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान की गेंदबाज़ी शानदार रही। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने 3-3 विकेट चटकाए, वहीं अबरार अहमद को 2 और सलमान मिर्जा व सैम अयूब को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बिना जल्दबाज़ी किए मैच को अपने नियंत्रण में रखा। साहिबजादा फरहान ने 22 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि सैम अयूब ने 36 रन जोड़े। कप्तान सलमान अली आगा भले ही 14 पर आउट हो गए, लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम ने आखिर तक डटे रहते हुए 34 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोके और टीम को जीत तक पहुंचाया।

श्रीलंका की तरफ से पवन रथनायके ने 2 विकेट लिए जबकि ईशान मलिंगा और वानिंदु हसरंगा को 1-1 सफलता मिली।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा मेजबान पाकिस्तान ने 8 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से मैच जीतकर यह टी20 ट्राई नेशनल सीरीज अपने नाम कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें