VIDEO: 'ये तीन साल पहले भी 14 साल का था', पाकिस्तानी फैन ने उड़ाया वैभव सूर्यवंशी की उम्र का मज़ाक

Updated: Tue, Dec 16 2025 10:57 IST
Image Source: Google

ACC मेन्स U19 एशिया कप 2025 में 16 दिसंबर के दिन भारत का मुकाबला मलेशिया से हो रहा है और एक बार फिर से फैंस की निगाहें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर हैं। कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट सस्ते में गंवाने के बाद अब एक बार फिर से टीम को वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच में सूर्यवंशी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

हालांकि, उस मैच में पाकिस्तान के फैंस ने भी वैभव सूर्यवंशी का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी फैन बाउंड्री पर खड़े वैभव सूर्यवंशी की उम्र का मज़ाक उड़ा रहा है। ये पाकिस्तानी फैन कहता है कि वैभव तीन साल पहले भी 14 साल के थे और वो कब 15 साल के होंगे।

हालांकि, इस पाकिस्तानी फैन को एक हिंदुस्तानी फैन ने समझाया कि वो 15 साल के हो गए हैं और उन्होंने उम्र में कोई धोखाधड़ी नहीं की है। यहां तक कि इंडियन फैन ने ये भी कहा कि वैभव का डीएनए भी हुआ है और उनकी उम्र 14 साल ही है। इस इंडियन फैन का तर्क सुनने के बाद पाकिस्तानी फैन को भी हार माननी पड़ी और उसने माना कि हां वैभव अपनी उम्र के हिसाब से छोटे ही नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ 14 साल की उम्र में धमाल मचाने वाले भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी लगातार अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों और फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। आईपीएल 2025 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और अब तो उनकी तूफानी बैटिंग के साथ उनकी निरंतरता देखने के बाद लगता है कि शायद उन्हें इंडिया डेब्यू भी करवा ही देना चाहिए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ़ तीन 14 साल के खिलाड़ियों ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है जिसमें 1996 में पाकिस्तान के हसन रज़ा, 2019 में कुवैत के मीत भावसार और 2021 में सिएरा लियोन के जॉर्ज सेसे जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनीष ओझा का मानना ​​है कि भारत भी 14 साल के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के लिए तैयार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें