'123 स्कूल और 16 कॉलेज रहेंगे बंद', मुल्तान टेस्ट से पहले पाकिस्तान सरकार का बड़ा फैसला

Updated: Thu, Dec 08 2022 13:04 IST
Image Source: Google

Pakistan vs England Multan 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तानी टीम दबाव में हैं और अब उन्हें घरेलू सरज़मीं पर सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दोनों टेस्ट जीतने लाज़मी होंगे। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर यानि कल मुल्तान में शुरू होने वाला है लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान टेस्ट से पहले पाकिस्तानी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मुल्तान की बूसान रोड को बंद कर दिया है। पाकिस्तान सरकार के इस बड़े फैसले की वजह से यहां के 123 स्कूल, 16 कॉलेज और 4 यूनिवर्सिटी बंद रहेंगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बूसान रोड को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है जिसके चलते इस रोड के आस-पास लगते 123 स्कूल, 16 कॉलेज और 4 यूनिवर्सिटी बंद रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार इस टेस्ट मैच में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है जिसके चलते ये फैसला सुरक्षा संबंधी कारणों से लिया गया है। इतना ही नहीं इंग्लिश क्रिकेट टीम की सुरक्षा में पहले से ही 5000 सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रन से हराकर आखिरी दिन मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इतना ही नहीं इंग्लिश टीम ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश करके दुनिया के होश उड़ा दिए थे। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने रावलपिंडी टेस्ट के पहले ही दिन स्कोरबोर्ड पर 506 रन टांग दिए थे। इस दौरान इंग्लिश टीम ने 6 से भी ज्यादा के रनरेट से बैटिंग की और चार बल्लेबाज़ों ने पहले ही दिन शतक लगा दिए थे। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम दूसरे टेस्ट में भी इसी अप्रोच के साथ मैदान पर उतरती है या कोई और रणनीति दिखाई देती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें