पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, 111 साल बाद हुआ ऐसा

Updated: Wed, Dec 27 2023 09:09 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान 20 रन बाइज के दिए, जो पिछले 111 सालों में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर किसी विदेशी टीम द्वारा एक टेस्ट पारी में दिए गए सबसे ज्यादा बाइज हैं। 

इसके अलावा पाकिस्तान ने इस पारी में जमकर एक्स्ट्रा रन लुटाए। एक्स्ट्रा के तौर पर पाकिस्तान ने 52 रन दिए, जिसमें 20 बाइज, 15 लेग बाइज, 15 वाइड और 2 नो बॉल शामिल थी। यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट पारी में दिए गए सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में 41 साल बाद किसी टीम ने इतने एक्स्ट्रा रन दिए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन दूसरे दिन के पहले सत्र में गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम की वापसी कराई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 318 रनों पर समेट दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। इसके बाद मेजबान टीम को सबसे ज्यादा रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिले। उस्मान खअवाजा ने 42 रन, मिचेल मार्श ने 41 रन और डेविड वॉर्नर ने 38 रन का योगदान दिया।

पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने 3 विकेट, शाहीद अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली ने 2-2 विकेट और आगा सलमान ने 1 विकेट लिया। बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

टीमें

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें