विवियन रिचडर्स ने पाकिस्तान को इंग्लैंड की जीत पर दी बधाई, कही ऐसी अनोखी बात

Updated: Tue, Jun 04 2019 16:02 IST
Twitter

4 जून। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन की जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तानी टीम को बधाई दी है।

पाकिस्तान ने यहां सोमवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

रिचडर्स ने ट्विटर पर अपने 14 सेकेंड के वीडियो में कहा, "पाकिस्तान के लिए एक शानदार जीत है। मुझे पता था कि इस मैच को लेकर मुझे पाकिस्तान की जीत पर काफी संदेह था। टूर्नामेंट की दावेदार टीम के खिलाफ उनकी यह बेहतरीन जीत है, खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बाद।" 

उन्होंने कहा, "पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने अच्छे से इस मौके का फायदा उठाया। शाबाद ब्रोदर्स।" पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच सात जून को ब्रिस्टल में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें