अहमत शहजाद के शतक से पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

Updated: Tue, Feb 10 2015 13:03 IST

अबुधाबी, 09 नवंबर (हि.स.) । न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के पहले टेस्ट मैच में पहले दिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के (नाबाद 126) शतक की बदौलत की मजबूत स्थिति में पहुंच गया है । उनका साथ दे रहे अजहर अली 46 रन बनाकर दिन का खेल खत्म होने तक दूसरे छोर पर टिके रहें । इसी के साथ पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 269 का मजबूत स्कोर खड़ा कर चुका है ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बहुत अच्छी रही । जहां पहले विकट के रुप में मोहम्द हाफिज ने 96 रनों की मजूबत पारी खेली, वहीं शहजाद ने जिम्मेदाराना 126 रनों की नाबाद पारी खेली और अली अपनें अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच चुके है । पहला दिन बल्लेबाजों के नाम रहा पहले विकेट के लिए हफिज और शहजाद ने 178 रनों की साझेदारी की, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी जोड़ी का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रमीज राजा और शोएब मोहम्मद के नाम था जिन्होंने 1990 में पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़े थे। पाकिस्तान के लिए 32 पारियों बाद सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की है ।

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को यह साझेदारी तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ा। उन्होंने कुल सात गेंदबाज आजमाए। अंततः कोरी एंडरसन ने हफीज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हफीज 4 रनों से शतक चूक गए। इसके बाद शहजाद और अजहर अभी तक दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें