क्या मैक्सवेल ने की सेमीफाइनल में फिक्सिंग? पाकिस्तानी जर्नलिस्ट का सनसनीखेज आरोप

Updated: Sat, Mar 08 2025 11:13 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। भारत की इस जीत के बाद पाकिस्तान के कुछ लोग ऑस्ट्रेलियाई टीम और ग्लेन मैक्सवेल पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं। नसीम राजपूत नाम के एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने भी ग्लेन मैक्सवेल पर फिक्सिंग का आरोप लगाया है जिससे क्रिकेट जगत में बवाल मच गया है।

इस पाकिस्तानी रिपोर्टर ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, उन्होंने कह कि ऐसा लग रहा था कि ऑलराउंडर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे थे। मैक्सवेल भारत के खिलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे और छक्का लगाने के तुरंत बाद अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए।

वहीं, गेंद से भी मैक्सवेल फ्लॉप रहे और उन्होंने 6.1-0-35-0 के आंकड़े दर्ज किए। इस दौरान उन्होंने कूपर कोनोली की गेंद पर विराट कोहली का कैच भी छोड़ दिया था जिसको लेकर पाकिस्तानी फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट उन पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं। एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए, राजपूत ने कहा कि मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया को 300 तक ले जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने जानबूझकर खराब खेला।

नसीम राजपूत वायरल वीडियो में कहते हैं, "हम बहुत बोलते हैं ना मैक्सवेल बहुत अच्छे। आज मुझे ऐसा लगा, मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहा है, कोहली की टीम के लिए खेल रहा है। एहसास इसलिए हुआ, एक तो वो जिस तरीके से आउट हुए, वो गेंद आउट होने वाली नहीं थी। कैरी और स्मिथ ने अच्छी नींव रखी थी और मैक्सवेल को 300 रनों तक पहुंचाना चाहिए था। 300 अब नजर आ रहा था, वो जिस तरह की पोजिशन पर थे, इतना ही नहीं, फिर कोहली का हाथों का डॉली कैच भी छोड़ दिया।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राजपूत के इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं और अलग-अलग तरह के मीम्स और ट्वीट करके पाकिस्तान क्रिकेट का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें