ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा, पाकिस्तान पर करारी हार का खतरा

Updated: Sat, Dec 17 2016 19:52 IST

ब्रिस्बेन, 17 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाब्बा के मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 490 रनों का बेहद चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा और दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान के दो विकेट भी चटका डाले।

क्रिकेटर मनदीप सिंह की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

पाकिस्तान ने समी असलम (15) और बाबर आजम (14) का विकेट गंवाते हुए 70 बना लिए हैं, जिसमें अजहर अली 41 रन बनाकर नाबाद हैं। यूनिस खान ने अभी खाता भी नहीं खोला है। मैच में अभी दो दिनों का खेल शेष है और पाकिस्तान को जीत के लिए अभी भी 420 रनों की दरकार है।

इन क्रिकेटरों की वाइफ की खूबसूरती आपको दिवाना बना देगी, जरूर देखें

पहली पारी में मात्र 97 रनों पर आठ विकेट गंवा चुकी पाकिस्तान टीम शनिवार को भी सिर्फ 12 ओवर और संघर्ष कर सकी। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने संयुक्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की पारी 142 रनों पर समेट दी। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, जोश हाजलेवुड और जैक्सन बर्ड ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि राहत अली रन आउट हुए।

OMG: बीच मैदान पर घायल हुए जडेजा, भारत को हुआ भारी नुकसान, VIDEO 


पहली पारी के आधार पर 287 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी आस्ट्रेलियाई टीम ने इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (63) और उस्मान ख्वाजा (74) की बदौलत तेज गति से रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 202 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान के सामने चौथी पारी में 490 रनों की असंभव सा लक्ष्य रखा।

VIDEO: कोहली ने की लाइव मैच में बड़ी गलती, इस इंग्लैंड बल्लेबाज से मांगनी पड़ी माफी

आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 5.17 की औसत से रन बनाए। स्मिथ ने मात्र 70 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में 11 चौके लगाए, जबकि ख्वाजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 35) के साथ 7.39 के औसत से 53 रनों की साझेदारी की।

BREAKING: आरसीबी के बाद अब इस टीम के लिए खेलेगें क्रिस गेल

आस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्मिथ (130) और हैंड्सकॉम्ब (105) ने शतक लगाए, जबकि मैट रेनशॉ ने भी 71 रनों का अहम योगदान दिया। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 429 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए इस पारी में मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने चार-चार जबकि याशिर शाह ने दो विकेट हासिल किए थे।

भारत के खिलाफ मोईन अली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के केवल तीसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी बने

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें