ENG vs PAK: हसन अली के पंजे में फंसे इंग्लैंड के बल्लेबाज, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 248 रन

Updated: Sat, Jul 10 2021 21:07 IST
Cricket Image for Pakistan Needs 258 Runs For Win Against England Cricket Team Whereas Hasan Ali Too (Image Source: Google)

फिलिप साल्ट (60) और जेम्स विंस (56) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे बारिश से बाधित दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया।

मैच में बारिश का छाया पड़ा और मुकाबले को 47-47 ओवर कराने का फैसला किया गया। पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साल्ट के 54 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 रन और विंस ने 52 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 56 रन की बदौलत 45.2 ओवर में 247 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने पांच विकेट और हैरिस रोउफ ने दो विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी, शादाब खान और साउद शकील ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, इंग्लैंड की पारी में साल्ट और विंस के अलावा लुविस ग्रगोरी ने 40, ब्राइडॉन कारसे ने 31, कप्तान बेन स्टोक्स ने 22 और जॉन सिम्पसन ने 17 रनों का योगदान दिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें