VIDEO: 'वो क्या इंडिया से खेलता है', सैम अयूब को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने पर भड़के हसन अली

Updated: Wed, Feb 19 2025 13:47 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली एक बार फिर से अपने नए बयान के चलते सुर्खियों में हैं। हसन अली ने खिलाड़ियों के इलाज में पक्षपात के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है। अली का मानना है कि बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले चोटिल सैम अयूब को पीसीबी द्वारा स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया।

हसन अली ने सवाल उठाया कि चोटिल बल्लेबाज सैम अयूब को रिहैब के लिए लंदन क्यों भेजा गया, जबकि अतीत में खुद सहित अन्य चोटिल खिलाड़ियों को ऐसी चिकित्सा देखभाल नहीं मिली। अल्ट्रा एज पॉडकास्ट पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए हसन ने कहा, "सैम अयूब चोटिल हैं और वो टीम का हिस्सा हैं। क्या मैं 2020 में भी टीम का सदस्य नहीं था? अगर कोई अन्य खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो क्या वो टीम का हिस्सा नहीं होगा? क्या वो भारत के लिए खेलता है? अभी, वो उन्हें वीवीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं, लेकिन क्या वो अगली बार भी ऐसा ही करेंगे? नहीं, वो ऐसा नहीं करेंगे।"

अयूब को पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान दाहिने टखने में फ्रैक्चर हो गया था और वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। वो फिलहाल लंदन में ठीक हो रहे हैं। हसन ने ये भी सवाल उठाया कि अगर भविष्य में अयूब फिर से चोटिल होते हैं तो क्या पीसीबी उन्हें वही विशेष उपचार प्रदान करेगा। अपनी आलोचना के बावजूद हसन ने अयूब के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उम्मीद जताई कि वो पाकिस्तान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि सैम अयूब को केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान टखने में चोट लग गई थी। ये घटना आमिर जमाल के साथ डीप थर्ड बाउंड्री की ओर जा रही गेंद का पीछा करते समय हुई। जमाल ने गेंद को रोका और अयूब रिले फील्डर के रूप में वहीं खड़े रहे। हालांकि, युवा खिलाड़ी ने इस दौरान अपना संतुलन खो दिया और उसका टखना मुड़ गया। वो अपने पैर के निचले हिस्से को पकड़कर दर्द में दिखे, जबकि टीम के फिजियो उसे देखने के लिए मौके पर पहुंचे। लंबे समय तक उपचार के बाद उसे स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। बाद में पता चला कि उसके दाहिने टखने में चोट लगी है। इस चोट के चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें