VIDEO: 'किंग कर लेगा' वाले बयान पर हसन अली ने मांगी माफी, बोले- 'वो हमारा ही प्रोडक्ट है'
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने बाबर आजम के लिए 2023 में ‘किंग कर लेगा’ वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। हसन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले एक पॉडकास्ट पर बाबर को ‘किंग’ कहा था और ये क्लिप पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अब हसन अली ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने उस बयान के लिए माफी मांगी है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए खिलाड़ी और कप्तान दोनों के तौर पर बीता समय काफी मुश्किल रहा है। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने लगातार वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया। हाल ही में हसन ने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी वायरल टिप्पणी को याद करते हुए कहा कि अगर लोगों को लगता है कि उन्होंने ऐसा कहकर गलती की है, तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के वायरल वीडियो में हसन ने कहा, "अगर लोगों को लगता है कि 'किंग नहीं करेगा' कहने से बाबर रन बना लेगा, तो मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है। लेकिन अतीत में लोगों ने कहा है कि बहुत कुछ हुआ है। मैं आपको दिखा सकता हूं कि लोगों ने क्या कहा है। वो हमारा प्रोडक्ट है। अगर आपको लगता है कि मैंने 'किंग करेगा' कहकर गलती की है, तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन बयान वही है। वो सर्वश्रेष्ठ था, सर्वश्रेष्ठ है और जल्द ही वापसी करेगा। हर किसी को कठिन समय से गुजरना पड़ता है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस बीच, कराची किंग्स के गेंदबाज ने अपने पाकिस्तान सुपर लीग अभियान की शानदार शुरुआत की है। टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में हसन ने पांच विकेट चटकाए हैं। उन्होंने दूसरे मैच में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 4/28 का शानदार स्पेल डाला और 27 (25) रन भी बनाए। हालांकि, उनके इस शानदार प्रयास के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा और कलंदर्स ने मैच 65 रनों से जीत लिया। इस हार के बाद, वो दो मैचों में से एक जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। उनका अगला मुकाबला 18 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स से होगा।