VIDEO: मीर हमज़ा ने डाली बवाल गेंद, कुछ नहीं कर पाए ज़ाकिर हसन

Updated: Tue, Sep 03 2024 11:34 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तानी सरज़मीं पर इतिहास रचने के बेहद करीब है। दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन 185 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पहले सेशन में दो विकेट जरूर गंवा दिए लेकिन उससे पहले ओपनर ज़ाकिर हसन ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की।

ज़ाकिर ने आउट होने से पहले 39 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और जिस गेंद पर वो आउट हुए शायद उस गेंद पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ आउट हो जाता। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मीर हमज़ा ने ज़ाकिर को एक ऐसी शानदार गेंद डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। ये शानदार गेंद 13वें ओवर में देखने को मिली।

हमज़ा ने इस ओवर की दूसरी गेंद ऑफ-स्टंप के आसपास एक अच्छी लेंथ पर डाली। जाकिर ने सोचा कि गेंद अंदर आएगी लेकिन वो गलत साबित हुए और गलत लाइन पर खेल बैठे। हमजा की गेंद पिच होने के बाद सीधी रही और फिर ऑफ-स्टंप के ऊपर जा लगी। ज़ाकिर को बोल्ड करने के बाद हमजा का सेलिब्रेशन देखने लायक था। उनके इस विकेट ने पाकिस्तान को मैच में वापस ला खड़ा किया और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान घरेलू सरज़मीं पर सीरीज हार से बच पाता है या नहीं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने सईम अयूब (58), कप्तान शान मसूर (57) औऱ आगा सलमान (54) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 274 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए। जिसमें लिटन दास ने 138 रन औऱ मेहदी हसन मिराज ने 78 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश को सीरीज 2-0 से जीतने के लिए 185 रनों का टारगेट मिला। फिलहाल बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है औऱ अभी तक बांग्लादेश ने सिर्फ जिम्बाब्वे औऱ वेस्टइंडीज के खिलाफ ही उनकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें