शाहीन अफरीदी के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

Updated: Sat, Aug 24 2024 13:57 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस समय बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में चल रहे पहले टेस्ट में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन इस टेस्ट मैच के बीच में ही उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। शाहीन इस टेस्ट मैच के बीच में ही पिता बन गए हैं। इस तेज गेंदबाज की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है।

ये खबर शनिवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, फैंस ने शाहीन को शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं। शाहीन के बेटे का नाम अली यार रखा गया है।  क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच गिलेस्पी ने मैच से पहले कहा था, "शाहीन बच्चे के जन्म के कारण बांग्लादेश के टेस्ट मैचों में खेलने से चूक सकते हैं। अगर वो तब तक अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, तो हम उन्हें कुछ आराम दे सकते हैं।"

हालांकि, अपने इस खुशी के मौके पर भी शाहीन ने अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया और फिलहाल वो बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने 25 ओवर गेंदबाजी की है लेकिन एक भी विकेट हासिल करने में असफल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उनका बेटा उनके लिए अच्छी किस्मत लेकर आए ताकि वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए और अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि सितंबर 2023 में अंशा ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से शादी की थी। शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी शाहीन के पूरे करियर में एक सहायक साथी रही हैं। इस जोड़े के निकाह और शादी समारोह सुर्खियों में रहे और शाहीन ने बच्चे के जन्म तक अपनी पत्नी के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन आखिर में उन्होंने अपनी टीम के लिए पहला टेस्ट खेलने का फैसला किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें