एशिया कप में नहीं हुआ सेलेक्शन तो, बगावत पर उतरा ये पाकिस्तानी गेंदबाज़

Updated: Fri, Aug 11 2023 13:45 IST
Image Source: Google

Asia Cup 2023:एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं। पाकिस्तान ने तो एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल नहीं किया गया है जिन्होंने पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया था। उसमें शाहनवाज दहानी का नाम भी शामिल है।

दहानी को एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है जिसके बाद उन्होंने सरेआम अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने अपने ट्विटर अकाउंट से उन तेज़ गेंदबाजों के आंकड़े शेयर किए थे जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हीं को एशिया कप के लिए सेलेक्ट भी किया गया। लतीफ द्वारा शेयर की गई इस लिस्ट में शाहनवाज़ दहानी का नाम नहीं था जिसे देखकर दहानी ने अपनी नाराजगी कमेंट करके जाहिर की।

लतीफ के ट्वीट पर कमेंट करते हुए दहानी ने लिखा, 'लगता है कि दहानी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नहीं हैं।' इतना ही नहीं, शाहनवाज दहानी ने उनका सेलेक्शन ना होने पर खेल पत्रकारों को भी खरी खोटी सुना दी। दहानी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक भी पत्रकार या क्रिकेट विश्लेषक ने सवाल पूछने या चयनकर्ताओं को ये आंकड़े दिखाने की हिम्मत भी नहीं की।'

आपको बता दें कि दहानी हाल ही में संपंन्न हुए इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान ए का भी हिस्सा थे। वहीं, वो पाकिस्तान के लिए भी 2 वनडे और 11 टी-20 मैच खेल चुके हैं। दहानी को एशिया कप में सेलेक्शन ना होने का झटका लगा है ऐसे में सोशल मीडिया पर भी फैंस उनको समर्थन दे रहे हैं।  

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें